उत्तर प्रदेश राज्य में किसी भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड एक विशिष्ट नम्बर होता हैं. प्रत्येक भूमि के टुकड़े के लिए एक यूनिक कोड जारी किया जाता हैं. जो राज्य के राजस्व विभाग द्वारा आवंटित किया जाता हैं. इसका उपयोग भूमि के टुकड़े को पहचानने और उस टुकड़े को एक दुसरे से अलग करने के लिए की जाती हैं.
यूनिक कोड से उस गाटे से संबंधित सभी विवरण को प्राप्त किया जा सकता हैं. इस यूनिक कोड को जमीन के स्वामित्व परिवर्तन और कानूनी प्रक्रियाओं में उपयोग किया जाता हैं. इस लेख में राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे निकालते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड online जाने
स्टेप 01 – भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आपको “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड व भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने” विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 03 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
स्टेप 04 – अब अपने खसरा / गाटा संख्या को सर्च बॉक्स में दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने यूनिक कोड की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं.