राजस्व परिषद विभाग UP अपने राज्य के किसी भी जमीन के वर्तमान में स्थति क्या हैं? उसकी जानकारी रियल टाइम खतौनी के माध्यम से प्रदान करता हैं. इस खतौनी नकल से भूमि मालिकों को उनके भूमि के विवरण आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. रियल टाइम खतौनी रिकॉर्ड को विभाग द्वारा भूमि के मालिक, क्षेत्रफल, खसरा नम्बर, भूमि के उपयोग विवरण और भूमि पर कोई लोन या विवाद मुकदमा हैं की नहीं उसकी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जाता हैं.
इस लेख में Real Time Khatauni Uttar Pradesh को राजस्व परिषद विभाग UP के ओफ्फिसिल वेबसाइट पर कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
रियल टाइम खतौनी उत्तर प्रदेश Online देखें
स्टेप 01 – रियल टाइम खतौनी नकल को देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – पोर्टल के होम पेज पर “रियल टाइम खतौनी नक़ल देखे” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – फिर कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
स्टेप 05 – अब आपके सामने 5 विकल्प आते हैं. जिसके द्वारा आप भूलेख रियल टाइम खतौनी नकल रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
- नामांतरण दिनांक से खोजें
स्टेप 06 – जिस विकल्प की जानकारी आपके पास उपलब्ध हैं. उस विकल्प का चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “उद्धरण देखे” पर क्लिक करें. फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 07 – आपके सामने रियल टाइम खतौनी नकल प्रतिलिपि प्रदर्शित हो जाती हैं.
रियल टाइम खतौनी नकल के लाभ
रियल टाइम खतौनी नकल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं. क्योंकि यह खतौनी नकल वास्तविक समय में नवीनतम जानकारी के साथ उपलब्ध होता हैं. वर्तमान समय में जमीन की रिकॉर्ड स्थिति क्या हैं. उसका विवरण पता चल जाता हैं. रियल टाइम खतौनी नकल को राजस्व परिषद विभाग UP के ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं. जिससे अब तहसील और पटवारी का चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. और समय की बचत होती हैं.
रियल टाइम खतौनी दस्तावेज़ की विभाग द्वारा नवीनतम अपडेट के चलते भूमि रिकॉर्ड की जानकारी में प्रदर्शिता बनी रहती हैं. इसे क़ानूनी रूप से दस्तावेज़ की प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता हैं. यह रियल टाइम खतौनी दस्तावेज़ नकल ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से राज्य में जमीन से संबंधित होने वाले विवाद और भ्रष्टाचार में कमी आई हैं.