उत्तर प्रदेश राज्य में कोई जमीन किसके नाम पर हैं? यह पता करना चाहते हैं. तो अब राजस्व परिषद विभाग, उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाकर आसानी से जमीन किसके नाम से हैं, यह पता कर सकते हैं.
इस लेख में उत्तर प्रदेश राज्य के किसी जमीन को उसके मालिक के नाम को राजस्व परिषद विभाग, उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश में जमीन किसके नाम से हैं, कैसे जाने?
स्टेप 01 – खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल को देखने के लिए UP Bhulekh Portal https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखें” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके सबमिट बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
यदि आपका ग्राम इस सूची में नहीं दिख रहा हैं. तो आप उसे रियल टाइम खतौनी में देख सकते हैं.
स्टेप 05 – अब आपके सामने 4 विकल्प आते हैं. जिसके माध्यम से आप भूलेख खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
- खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
- खाता संख्या दुवारा खोजें
- खातेदार के नाम दुवारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
स्टेप 06 – जिस विकल्प की जानकारी आपके पास उपलब्ध हैं. उस विकल्प का चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “उद्धरण देखे” पर क्लिक करें. फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 07 – आपके सामने भूलेख खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल रिकॉर्ड प्रतिलिपि प्रदर्शित हो जाती हैं.