उत्तर प्रदेश राज्य के भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति आपको यह दर्शाती हैं. की किसी भूखण्ड पर कोई कानूनी विवाद मुकदमा हैं की नहीं. वादग्रस्त भूमि का विवरण उस जमीन के स्वामित्व और अन्य कई कानूनी अधिकारों को दर्शाता हैं.
वादग्रस्त भूमि का विवरण को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी प्रक्रिया इस लेख में दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य के वादग्रस्त भूमि का विवरण जाने
स्टेप 01 – भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति को देखने के लिए UP Bhulekh Portal https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आप “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त की स्थिति जाने” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
स्टेप 04 – इस पेज पर भूखंड का खसरा/ गाटा संख्या को दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “गाटा प्रस्थिति” पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – आपने जिस भूखंड के खसरा/ गाटा संख्या को दर्ज किया हैं. अगर उस पर कोई कानूनी विवाद चल रहा हैं. तो उसका सभी विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.
RCCMS UP Portal द्वारा वादग्रस्त भूमि का विवरण जाने
अगर कंप्यूटरीकृत वाद संख्या आपके पास में हैं. तो आप RCCMS Portal के द्वारा भी वादग्रस्त भूमि का विवरण जान सकते हैं. RCCMS UP Portal द्वारा भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
स्टेप 01 – भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति को देखने के लिए RCCMS UP Portal https://vaad.up.nic.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – RCCMS UP Portal के होम पेज पर आप “वाद खोज विधि” विकल्प को सेलेक्ट करके “कंप्यूटरीकृत वाद सं०” को क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब अपना वाद संख्या को दर्ज करके “प्रदर्शित करें” पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – भूखंड के खसरा/ गाटा संख्या पर अगर उस पर कोई कानूनी विवाद चल रहा हैं. तो उसका सभी विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.