उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व परिषद विभाग ने upbhulekh.gov.in पोर्टल शुरू किया हैं. इस Bhulekh UP पोर्टल पर राज्य के सभी तहसील भूलेख खतौनी नकल से संबंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया हैं. आप इस यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के किसी भी जमीन का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
इस लेख में UP Bhulekh Khatauni, Khasra Khatauni UP, भू नक्शा, भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा / खतौनी की नकल Online राजस्व परिषद विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से कैसे देखते हैं? उसकी प्रक्रीया दी गई हैं.
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश के प्रकार
भूलेख विभाग उत्तर प्रदेश UP Bhulekh Portal पर 2 प्रकार की खतौनी नक़ल उपलब्ध हैं.
रियल टाइम खतौनी – इस खतौनी नकल से भूमि मालिकों को उनके भूमि के विवरण आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. रियल टाइम खतौनी रिकॉर्ड को विभाग द्वारा भूमि के मालिक, क्षेत्रफल, खसरा नम्बर, भूमि के उपयोग विवरण और भूमि पर कोई लोन या विवाद मुकदमा हैं की नहीं उसकी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जाता हैं.
खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल – यह एक कानूनी आधिकारिक दस्तावेज हैं. इसमें भूमि के स्वामित्व अधिकार एवं भूमि उपयोग से संबंधित सभी विवरण दिया रहता हैं. यह दस्तावेज रिकॉर्ड भूमि के मालिक, क्षेत्रफल, खसरा नम्बर, भूमि के उपयोग विवरण और भूमि पर कोई लोन या विवाद मुकदमा हैं की नहीं उसकी जानकारी भी देता हैं.
रियल टाइम खतौनी नकल देखें
स्टेप 01 – रियल टाइम खतौनी नकल को देखने के लिए यूपी भूलेख पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आपको “रियल टाइम खतौनी नक़ल देखे” विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 03 – फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके सबमिट बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
स्टेप 05 – अब आपके सामने 5 विकल्प आते हैं. जिसके माध्यम से आप भूलेख खतौनी नकल रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
- नामांतरण दिनांक से खोजें
स्टेप 06 – जिस विकल्प की जानकारी आपके पास उपलब्ध हैं. उस विकल्प का चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “उद्धरण देखे” पर क्लिक करें. फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 07 – आपके सामने रियल टाइम खतौनी नकल प्रतिलिपि प्रदर्शित हो जाती हैं.
भूलेख खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखें
स्टेप 01 – खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल को देखने के लिए UP Bhulekh Portal https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखें” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके सबमिट बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
यदि आपका ग्राम इस सूची में नहीं दिख रहा हैं. तो आप उसे रियल टाइम खतौनी में देख सकते हैं.
स्टेप 05 – अब आपके सामने 4 विकल्प आते हैं. जिसके माध्यम से आप भूलेख खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
- खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
- खाता संख्या दुवारा खोजें
- खातेदार के नाम दुवारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
स्टेप 06 – जिस विकल्प की जानकारी आपके पास उपलब्ध हैं. उस विकल्प का चुनाव करके उस जानकारी को दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “उद्धरण देखे” पर क्लिक करें. फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 07 – आपके सामने भूलेख खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल रिकॉर्ड प्रतिलिपि प्रदर्शित हो जाती हैं.
भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति जाने
उत्तर प्रदेश राज्य के किसी जमीन के भूखण्ड पर किसी प्रकार का कानूनी विवाद हैं की नहीं इसकी जाँच नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर कर सकते हैं.
स्टेप 01 – भूखण्ड के वाद ग्रस्त की स्थति को देखने के लिए UP Bhulekh Portal https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल के होम पेज पर आप “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त की स्थिति जाने” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब इस नई पेज पर आप अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को चुने.
स्टेप 04 – इस पेज पर भूखंड का खसरा/ गाटा संख्या को दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर जो सूचि प्रदर्शित होती हैं. उसमे से अपने खसरा/खाता को सेलेक्ट करके “गाटा प्रस्थिति” पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – आपने जिस भूखंड के खसरा/ गाटा संख्या को दर्ज किया हैं. अगर उस पर कोई कानूनी विवाद चल रहा हैं. तो उसका सभी विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.
भू नक्शा उत्तर प्रदेश देखें
स्टेप 01 – भू नक्शा उत्तर प्रदेश को देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – वेबसाइट के होम पेज खुलने के बाद अपने जिला, तहसील, गांव और Plot No को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – Plot No सेलेक्ट करते ही स्क्रीन पर उस Plot No के भू नक्शा से संबंधित सभी विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. भू नक्शा को आप “Map Report” पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
UP Bhulekh Portal पर उपलब्ध सेवाएं
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) नक़ल देखे
- रियल टाइम खतौनी नकल देखे
- BhuNaksha (Uttar Pradesh) देखे
- राजस्व ग्राम खतौनी कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय स्थिति जाने
- खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
- निष्क्रांत सम्पति
- शत्रु सम्पति
- राजकीय आस्थान
- रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड
- बैंक बंधक डैशबोर्ड
- सरकारी भूमि खोजे
- भू नक्शा डैशबोर्ड
- UP Bhulekh Contact Details
- Other Land Services
Bhulekh Uttar Pradesh संपर्क विवरण
कम्प्यूटर सेल
राजस्व परिषद्, लखनऊ
उत्तर प्रदेश
0522-2217145
bhulekh-up@gov.in